चौरई, देशबन्धु, कृषि विभाग द्वारा संचालित अभियान श्री अन्न ( मिलेट्स ) किसान संगोष्ठी कार्यक्रम जनपद पंचायत सभागार चौरई में आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी शामिल हुए .
पूर्व विधायक श्री दुबे, जनपद अध्यक्ष सरोज रघुवंशी, जिपं सदस्य एवम भाजपा विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा, कुसुम ऋषि वर्मा, जनपद कृषि विभाग सभापति संगीता रहेश वर्मा और एसडीएम प्रभात मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कृषि विस्तार अधिकारी उमेश पाटिल ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया .
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री दुबे ने कहा कि जनता को पुष्ट आहार से लाभान्वित करने सरकार ने अब मिलेट्स यानी श्री अन्न के प्रति जागरुकता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है मोटे अनाज न केवल पोषक होते हैं बल्कि इनका उत्पादन भी पर्यावरण के लिए अनुकूल है
एसएडीओ नीलकंठ पटवारी ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी और एसओडी चंद्रमोहन अवस्थी ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया .
पूर्व विधायक श्री दुबे समेत मौजूद अतिथियों ने परिसर में लगे स्टॉल का निरीक्षण भी किया .
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बब्बी चौरे, कामेंद्र ठाकुर वरिष्ठ नेता मंझलो पटेल, शरद खंडेलवाल, सभापति महेंद्र वर्मा, जंप सदस्य गणेश गौहर, पिंकी बद्रीप्रसाद बेलवंशी, सरविंद पाण्डे, गजेन्द्र राय, अरविंद गंगवाल , बलराम चोरसिया दीपक चौरसिया, संजय वर्मा अभिषेक चौरसिया, बीईओ आरके बघेल समेत कृषि विभाग,खाद्य विभाग के कर्मचारी व्यापारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
Comments 1