शहडोल, देशबन्धु. जिले की अमलाई पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक शहडोल ने कुमार प्रतीक ने नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. जिसके तारतम्य में लगातार कार्यवाही की जा रही है.
इसी कड़ी में अमलाई पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बटुरा के पास कुछ व्यक्ति तास के पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है. सूचना पर अमलाई पुलिस ने उक्त सूचना स्थान पर दबिश देकर धर्मेंद्र यादव एवं अन्य 04 नफर सभी निवासी के कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 8,250 रूपये नगदी जब्त किया गया. पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में सउनि दीपक तिवारी की सराहनीय भूमिका रही.