रीवा, देशबन्धु. मध्यप्रदेश संकल्प योजना कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई रीवा के संयुक्त तत्वाधान में आईटीआई रीवा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 160 युवाओं को विभिन्न शासकीय और अशासकीय कंपनियों में रोजगार का अवसर मिला. इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 392 आवेदकों ने पंजीयन कराया था.
विभिन्न कंपनियों ने मौके पर साक्षात्कार लेकर इनमें से 160 युवाओं का चयन किया. एनसी सप्लाई प्रा. लि. में 35, टीडीके इंडिया प्रा. लि. में 15, ईजीएलओ लाइटिंग इंडिया प्रा. लि. में 15, वीवीडीएन इंडिया प्रा. लि. में 9, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रॉ. लि. इंदौर (आईसेक्ट) में 13, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि. भोपाल में 8, प्रगतिशील बायोटेक रीवा में 31, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा में 15 तथा एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स लि. रीवा में 19 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये. मेले के सफल आयोजन में जिला रोजगार कार्यालय तथा आईटीआई रीवा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया.
विशेष कोचिंग के लिए शिक्षकों का चयन किया जाएगा
रीवा. शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय के बालक एवं कन्या छात्रावासों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को विशेष कोचिंग देकर मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड एकाउंटेंसी एवं कंपनी सेक्रेटरी जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में सफलता के लिए शिक्षकों का चयन किया जाएगा. प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौवीं एवं दसवीं कक्षा के लिए गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के स्नातक एवं न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक व बीएड योग्यताधारी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षक तथा 11वी व 12वी कक्षा के लिए भौतिक, रसायन, गणित, जीवविज्ञान, अंग्रेजी एवं वाणिज्य समूह में बहीखाता व अर्थशास्त्र के विषय के लिए स्नाताकोत्तर एवं न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक व बीएड योग्यताधारी शासकीय व अशासकीय शिक्षक अपने आवेदन 26 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक जमा कर सकते हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय से प्राप्त की जा सकती है.