गांधीग्राम. धनतेरस के पहले शासन द्वारा छात्रों को निःशुल्क साईकिल वितरण की गई. साइकिल मिलने से खुशी होकर छात्राओं ने कहा कि वे धनतेरस में इसकी पूजा करेगी.
एकीकृत शासकीय हाई स्कूल देवनगर में मध्य प्रदेश शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े के मार्गदर्शन में, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल के मुख्यआतिथ्य में किया गया.
ज़िला पंचायत सदस्य मोनू पुष्पराज सिंह द्वारा देवनगर के विकास कार्य हेतु 6 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को आवागमन की सुविधा के लिए नि:शुल्क साइकिलें वितरित की गईं हैं यह साइकिलें कक्षा नौ के बच्चों को दी गई हैँ.
साइकिल की सौगात मिलने से छात्रों में खुशी थी, तो वहीं दूसरी तरफ दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूल जाने वाले छात्रों को सुविधा प्राप्त होगी.
मोटे अनाज का उत्पादन पर्यावरण के लिए अनुकूल- पं रमेश दुबे जी
गौरतलब है कि स्कूल में उन छात्रों को साइकिलें वितरित की गई हैं जो स्कूल परिक्षेत्र से पांच किमी की दूरी पर गांवों में निवास करते हैं. ऐसे छात्र साइकिल से अपना सफर तय कर समय पर स्कूल पहुंच सकेंगे.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच परशुराम पटेल ,रामकुमार नायक,संकुल प्राचार्य राकेश शर्मा, देवनगर प्राचार्य जगदीश बागरी, सीमा उपाध्याय, ऋचा गौर,कार्तिक, कोशल सहित अभिभावक उपस्थित रहे.