नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। शराब घोटाले में झारखंड के सीनियर आईएएस विनय चौबे सहित कई अफसरों और लोगों के ठिकानों पर मंगलवार को ईडी ने रेड डाली है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ईडी की रेड पर प्रतिक्रिया दी।
भाजपा के महासचिव तरुण चुघ ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “केजरीवाल के दक्षिण लॉबी के साथ मिलकर शराब लूटने की कोशिश की गई थी, उसके तार पंजाब से होते हुए अब झारखंड पहुंचे हैं। हर तरीके से झारखंड की जनता को लूटने का काम हेमंत सोरेन की सरकार ने किया है। अब शराब की लूट में स्पष्ट दिख रहा है कि झारखंड को लूटा गया है और लॉबी को खुली छूट दी गई है।”
तरुण चुघ ने जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर पर कहा कि जम्मू कश्मीर के अखनूर में हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कोई भी दहशतगर्द, जिसके हाथों में हथियार है अगर वह भारत के नागरिकों पर हमला कर रहा है तो इस बख्शा नहीं जाएगा। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा होगा और इसके लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है। बीते कुछ समय में नरेंद्र मोदी की सरकार ने ऐसा करके भी दिखाया है।
उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर भी बात की। कहा कि जो मिलकर सोच नहीं सकते और एक-साथ रहकर चुनाव नहीं लड़ सकते, वह जनता से वोट कैसे मांगेंगे। अगर उन्हें सत्ता मिल भी गई तो इसे कैसे चलाएंगे। अलग-अलग विचारधाराओं से जुड़े लोगों ने भानुमती का कुनबा बनाया है और यहां के दल सिर्फ सत्ता के लालच में अपने आपको बचाने के लिए एक साथ आए हैं। ये नापाक गठबंधन इसलिए हुआ है, ताकि अपने युवराज और युवरानियों को सत्ता के शिखर तक पहुंचाया जा सके।
तरुण चुघ ने केरल के कासरगोड में आतिशबाजी के दौरान पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है और मेरी भगवान से प्रार्थना है कि सभी घायलों की सेहत में सुधार हो। मैं राज्य सरकार से यही अनुरोध करूंगा कि इस घटना की जांच होनी चाहिए और इसके लिए कोई जिम्मेदार है तो उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
-आईएएनएस
एफएम/केआर