जबलपुर. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पतौर एवं खितौली रेंज की सीमा पर सलखनिया बीट एवं बकेली बीट के पास 4 जंगली हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके अलावा पांच 5 हाथी बेहोषी की अवस्था में मिले. जिनका उपचार जारी है.
पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार खितौली परिक्षेत्र के सलखनीया के जंगल में करीब 13 जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा था. गश्ती दल को मंगलवार दोपहर झुंड के चार हाथी मृत अवस्था में मिले. इसके अलावा पांच हाथी बेहोशी की अवस्था में पड़े हुए मिले. झुंड के चार हाथी स्वस्थ अवस्था में है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्कर आने के बाद झुंड के सभी हाथी गिर गये थे. जब तक डॉक्टर आते तब तक चार हाथियों की मौत हो चुकी थी. हाथियों को किन कारणों से चक्कर आये,इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. संभवत हाथियों के द्वारा कुछ खाने के कारण उसकी तबीयत खराब हुई है. इस संबंध में वन विभाग व डॉक्टर पतासाजी कर रही है.
पुलिस की रेड, केबिल व पान दुकान से बिक रहे थे पटाखे
जंगली हाथियों की मौत के खबर से वन तथा प्रशासनिक में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी थी. प्रदेष में संभवता यह पहली घटना है कि जब एक साथ चार हाथियों की मौत हुए है. झुंड बचे हुए सात हाथी को निगरानी में रखा गया है. जंगल के अंदर सभी हाथियों को नजरबंद रखा गया है.