पन्ना, 29 अक्टूबर, 2024. स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग पन्ना के तत्वाधान में सुबह 7.30 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ में खिलाड़ियों सहित छात्र-छात्राओं ने भी सहभागिता की.
स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम से पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
शहर के मुख्य मार्गों में भ्रमण कर मैराथन का समापन महेन्द्र भवन में हुआ. मैराथन के जरिए देश प्रेम की भावना विकसित करने का संदेश दिया गया. पूर्व मंत्री द्वारा मैराथन को रवाना करने के पहले राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई.