जबलपुर. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के नाम पर ठग ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली. इसके साथ ही उनके परिचितों को मैसेज कर पैसे भी मांगे. मामले की शिकायत साइबर सेल में कर दी गई है. पुलिस ने आईडी बंद कराते हुए जांच शुरू कर दी है.
सांसद विवेक तन्खा के नाम की फेसबुक आईडी बनाइ गई इसके बाद परिचितों को जोड़ गया और उन्हे मैसेज कर पैसे मांगे गए. इस तथाकथित आईडी लोगों कों संदेह पैदा हो गया और उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी विवेक तन्खा को दी.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों की मौत
जिसके बाद साइबर सेल को भी सूचित किया गया. राज्य सभा सांसद ने अपील की है कि मेरे नाम से फेसबुक आईडी बनाकर किसी व्यक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड किया जा रहा है अगर आपके पास मेरे नाम की फेसबुक आईडी से किसी प्रकार से मैसेज आते हैं तो फेसबुक में आईडी को ब्लॉक रिपोर्ट करें. मेरे द्वारा इस फर्जी आईडी की जानकारी सायबर सैल को दे दी गई है.
Comments 1