रायपुर, 4 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।
अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल को याद होना चाहिए कि उन्होंने वादा किया था कि वह दो साल के अंदर न सिर्फ किसानों की सभी दुश्वारियों से उन्हें मुक्ति दिलाएंगे, बल्कि उन्हें दो साल का बकाया पैसा भी देंगे। अफसोस वह पूरे पांच साल तक सत्ता में रहे, लेकिन आज तक उन्होंने किसानों के हित में कोई भी कदम उठाना जरूरी नहीं समझा।
उन्होंने कहा, “आज जब सूबे में भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री की कमान विष्णु देव साय के कंधों पर है, तो किसान खुश हैं। हम किसानों के हितों का विशेष ध्यान रख रहे हैं और आगे भी रखते रहेंगे।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के तुरंत बाद 12 लाख किसानों को दो साल के पुराने बोनस दिए। इससे किसानों के मन में सरकार के प्रति एक उम्मीद जगी है। उनके मन में यह विश्वास का भाव पैदा हुआ है कि यह सरकार हमारे लिए बहुत कुछ कर सकती है, नहीं तो पहले किसानों का सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल होता था।”
उन्होंने आगे कहा, “भूपेश बघेल सरकार किसानों को तरसा कर पैसा दिया करती थी। हमारी सरकार ने किसानों को एकमुश्त राशि देने की कवायद शुरू की है। हमारी सरकार ने किसानों से जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया है। 70 लाख माताओं और बहनों के खाते में ‘महतारी वंदन’ की राशि हम दे रहे हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य सभी किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करना है, चाहे इसके लिए हमें कुछ भी क्यों करना पड़ जाए।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार शहरों और गांवों का जिस तरह से विकास हो रहा है, वह सराहनीय है। इसके बावजूद अगर किसी को सरकार द्वारा किए जा रहे काम नहीं दिख रहे हैं, तो उसने “इटालियन” चश्मा पहना हुआ है। उसे अपना चश्मा उतार देना चाहिए, ताकि सच्चाई दिख सके।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों वायनाड में बहन प्रियंका गांधी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा था कि “लोग अब उनसे ऊब चुके हैं”। इसी पर अरुण साव ने कहा, “ऊब तो अब हम लोग गांधी परिवार से चुके हैं। आज देश की जनता न केवल नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है, बल्कि दुनिया भी उनके नेतृत्व में चलने के लिए तैयार है।”
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे