जबलपुर. गोहलपुर सारा सिटी में आशीष रैकवार नामक तत्व ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक सूने घर के कांच तोडफ़ोड़ दिये.
जब चौकीददार रमजान खान ने विरोध किया तो आशीष व उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट कर चोट पहुंचा दी.पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय रमजान खान सारा सिटी में चौकीदारी करता है.
बीती रात करीब डेढ़ बजे आशीष रैकवार अपने दो साथियों के साथ कालोनी निवासी इरशाद खान के मकान पर पत्थर मार रहा था. जिससे उनकी बालकनी का कांच टूट गया और सीसीटीव्ही कैमरा भी तोड़ दिया.
रमजान खान ने विरोध किया तो आशीष व उसके साथियों ने चौकीदार रमजान खान के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी. जिससे उसे चोट आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.