जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे ने त्यौहारों के मद्देनजर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का प्रचार प्रसार तो काफी किया लेकिन एक भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के सही समय पर न चलने से यात्रियों में खासी नाराजगी हैं. यात्रियों की मानें तो ट्रेनों के घंटों देरी से चलने की वजह से उन्हें सफर करना मुश्किल हो गया हैं.
यात्रियों का आरोप हैँ कि पमरे प्रबंधन का फेस्टिवल स्पेशल के नाम पर किया गया दावा वर्तमान में झूठा साबित हो रहा है. शहर से चलने के साथ-साथ यहां से गुजरने वाली ट्रेनें भी समय पर नहीं चल रही हैं जिससे यात्री न सिर्फ परेशान हैं बल्कि रेल प्रबंधन से खासे नाराज भी हैं. आलम ये हैं कि फेस्टिवल स्पेशल तो दूर की बात सामान्य ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं.
स्टेशन पहुंच कर खुद को ठगा सा महसूस कर रहे यात्री
शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के पूछताछ सेंटर में यात्रियों को ट्रेन आने की सही जानकारी न मिलने से उनकी परेशानी और भी बढ़ गई हैं. रविवार को मुनाफ्फरपुर से जबलपुर होकर पुणे जाने वाली ट्रेन के यात्री जबलपुर स्टेशन पर परेशान होकर घूमते रहे. यात्रियों ने बताया कि खास तौर पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.
घंटों देरी से चल रहीं ट्रेन
प्रत्यक्षदर्शियों एवं यात्रियों के अनुसार जिस ट्रेन क्रमांक 05289 को सुबह करीब 10.45 पर जबलपुर आना था वह शाम पौने छह बजे जबलपुर पहुंची. इस ट्रेन से बड़ी संख्या में लोगों को पुणे जाना था. ट्रेन की सही जानकारी न पता होने के कारण यात्री सुबह साढ़े दस बजे ही जबलपुर स्टेशन पहुंच गए. यहां पर पूछताछ केंद्र में बैठे कर्मचारियों ने ट्रेन की जानकारी ली. वे बार-बार ट्रेन को एक से दो घंटे देरी से बताते रहे लेकिन ट्रेन करीब साढ़े छह घंटे देरी से जबलपुर पहुंची.
10 से 13 घंटे तक देरी से चल रहीं फेस्टिवल स्पेशल
रेल सूत्रों एवं अन्य यात्रियों के अनुसार रेलवे ने कई सामान्य ट्रेनों को रद्द कर दिया है या फिर देरी से चला रहे हैं. वहीं राहत देने के लिए जिन स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है, वे भी करीब 10 से 13 घंटे तक देरी से चल रही हैं. ऐसे में यात्रियों का सफर आरामदायक नहीं बल्कि मुश्किल भरा हो गया है. रेलवे ने त्योहार पर यात्रियों को राहत नहीं दी, बल्कि उनकी मुश्किलें बढ़ दी है.
आलम ये रहा कि सामान्य यात्री टे्रनों में 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस- साढ़े तीन घंटे, 07647 दानापुर एक्सप्रेस-चार घंट, 03246 दानापुर एक्सप्रेस 13 घंटे, 06249 स्पेशल छठ पूजा- पांच घंटे, 02185 छत्रपति स्पेशल- साढ़े तीन घंटे, 22910 पुरी-वलसाड़- साढ़े छह घंटे देरी से चली. इसी तरह स्पेशल ट्रेनों में रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, जबलपुर-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, कोटा-दानापुर स्पेशल एवं कटनी साऊथ-चोपन स्पेशल ट्रेन भी देरी से शहर पहुंची.