पाटन, देशबन्धु. सिविल कोर्ट अपर सत्र न्यायालय परिसर से आज दिनांक तक करीब 8 मोटर साइकिल चोरी हो चुकी है जिनका सुराग लगाने में पाटन पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. चोरी की दर्जनों वारदात होने के बावजूद भी पाटन पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई हैं.
जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मोटर साइकिल चोर गिरोह एवं दसको से जमे पाटन पुलिस के अंगदो में कोई साठ गांठ चल रही हो तभी तो चोरी की दर्जनों वारदातों के बाबजूद भी पाटन पुलिस गहरी नीद में सो रही है, इसलिए कुंभकरणीय नींद में सो रहे पुलिस अफसरों को जगाने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर से पाटन थाना तक पैदल मार्च किया और थाने पहुंचकर धरने पर बैठ कर जमकर नारे बाजी की और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने की मांग पर अड़े गए.
मीडिया से चर्चा के दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि विगत 2 वर्षों से चोरी गई सिविल कोर्ट कैंपस से अधिवक्ताओं की मोटर साइकिल का खुलासा पाटन पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. आगे उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अपर सत्र न्यायाधीश के स्टेनो प्रदीप दुबे की भी मोटर साइकिल चोरी हुई थी उसका भी सुराग लगाने में पाटन पुलिस नाकाम रही हैं.
वही 8 बाईक चोरी हुई है वे सभी अधिवक्ताओं की मोटर साइकिल कोर्ट परिसर से चोरी हुई है जिसके संबंध में अधिवक्ता बंधुओ के द्वारा एसडीओपी पुलिस लोकेश डाबर को ज्ञापन सौंपा गया है.
ज्ञापन सौंपने के दौरान सचिव राघवेन्द्र सिंह यादव,अधिवक्ता संदीप पटेल,केशव सिंह,रोहिणी प्रसाद खंपरिया, पुरुषोत्तम पटेल,मुकेश पटेल, महेंद्र पाठक,हरिनारायण पटेल,अभिषेक अग्रवाल, राजेश नेमा,हीरालाल चौरसिया,महेंद्र पाठक,वीरेंद्र सिंह ठाकुर,तरुवर सिंह ठाकुर, देवराज सिंह,मुकेश गुप्ता संजीव पांडे एवं समस्त अधिवक्ता संघ के सीनियर अधिवक्ता बंधु उपस्थिति रही.