पन्ना. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत अब 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिसके तहत प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक की निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी.
पंजीकरण के लिए आधार कार्ड एवं समग्र फेमिली आईडी आवश्यक होगी. वरिष्ठ नागरिक पोर्टल अथवा आयुष्मान ऐप के माध्यम से स्वयं भी अपना पंजीयन कर सकते हैं. पात्र वरिष्ठ नागरिकों को योजना के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा.
70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, जिनके परिवार पहले से ही योजना के तहत कवर हैं, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त 5 लाख रूपये तक की वार्षिक टॉपअप कवरेज मिलेगी.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाकर रखें एवं केवाईसी भी करवा लें, ताकि आयुष्मान कार्ड शीघ्र बन सके.