जबलपुर. शहपुरा के पेट्रोलियम डिपो एरिया में टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चोरी का वीडियो वायरल हो गया. मामले में एसपी संपत उपाध्याय ने जांच के आदेश दे दिए है.
विदित हो कि जबलपुर शहर से 30 किलोमीटर दूर शहपुरा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और एलपीजी के बड़े डिपो हैं. इन डिपो तक रेलवे के कंटेनर्स के जरिए पेट्रोल – डीजल और एलपीजी की सप्लाई होती है. जबलपुर संभाग में भी इन्हीं डिपो के जरिए पेट्रोल – डीजल और एलपीजी पेट्रोल पंप तक पहुंचाया जाता है.
तीनों डिपो पर हर समय लाखों लीटर डीजल – पेट्रोल और एलपीजी जमा रहता है, इसलिए यह पूरा इलाका बहुत संवेदनशील माना जाता है. टैंकर डिपो के अंदर से बाहर लाया जाता है. इसके बाद सडक़ किनारे टैंकरों को खड़ा कर पेट्रोल – डीजल निकालकर बड़े-बड़े डिब्बों में भरकर बेचा जाता है.
हर रोज 100 से ज्यादा टैंकरों से इसी तरह तेल निकाला जाता है. पेट्रोल डीजल चोरी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिस पर र पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए है.