जबलपुर. सिहोरा थानातंर्गत ग्राम दिनारी खमरिया में जमीन विवाद को लेकर देवर और भाभी के बीच जमकर विवाद हुआ, इसी दौरान भतीजे ने अपने चाचा को जलते पैरे पर धक्का दे दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय मायाबाई पटेल अपने बड़े लड़के रघुवर पटेल के साथ खेत में जुताई का काम करा रहीं थी. उसी दौरान उनका देवर ओमकार पटेल पहुंचा और कहने लगा कि बीस साल से उक्त जमीन पर वह खेती करता आ रहा है.
जिसकों लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरु हो गया और दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरु कर दी. इसी दौरान रघुवर पटेल ने ओमकार को धक्का दे दिया, जो कि जलते हुए पैरे में गिर गया, जिससे उसकी पीठ में जलकर फफोले पड़ गये. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.