गढ़चिरौली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले आतंकवादियों ने राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था को चुनौती देने की एक बड़ी साजिश रची थी, जिसका खुलासा गढ़चिरौली पुलिस ने किया है।
जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने गढ़चिरौली के परलकोटा पुल को आईईडी से उड़ाने की योजना बनाई थी। इसके अलावा, वे सुरक्षाकर्मियों को पुल के साथ आईईडी से उड़ाने की थी।
गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकवादी परलकोटा पुल पर छिपाकर आईईडी प्लांट करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बम डिस्पोजल एंड डिफ्यूजिंग स्क्वॉड की टीम को घटनास्थल पर भेजा। टीम ने पुल का निरीक्षण किया और वहां तीन आईईडी डिवाइस पाया।
बम डिस्पोजल एंड डिफ्यूजिंग स्क्वॉड की टीम ने जब आईईडी को नष्ट करना शुरू किया, तो एक डिवाइस में विस्फोट हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान टीम के सदस्यों को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके अलावा, दो आईईडी को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे