नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। चुनावी राज्य महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। अब एग्जिट पोल के रुझान आने शुरू हो गए हैं। ‘पीपुल्स पल्स’ ने प्रदेश में जरूरी बहुमत के आंकड़ों 145 पर ‘महायुति’ के आने की संभावना दिखाई है, जबकि ‘इलेक्टोरल एज’ ने ‘महाविकास अघाड़ी’ को बहुमत पाते हुए दिखाया है।
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। चुनाव आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में 58.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
दरअसल, मतगणना के बाद ‘पीपुल्स पल्स’ एग्जिट पोल के अनुसार प्रदेश की सत्ताधारी गठबंधन ‘महायुति’ को 175 से 195 सीटों पर जीत दर्ज करने की संभावना जताई है। वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘महाविकास अघाड़ी’ को 85 से 112 सीटों आने की संभावना जताई है। वहीं, अन्य से पक्ष में 7 से 12 सीटों को जाते हुए दिखाया गया है।
अगर ‘इलेक्टोरल एज’ सर्वे की बात करें तो इसने ‘महाविकास अघाड़ी’ को 150 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए दिखाया है, जबकि ‘महायुति’ को इन्होंने 118 सीट दिखाए हैं।
प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 145 सीटों पर जीत की आवश्यकता है। ऐसे में सत्ता पक्ष महायुति और विपक्ष की भूमिका में बैठी महाविकास अघाड़ी, चुनाव में इस जरूरी आंकड़ों को जीतना चाहेंगे। जहां एक ओर महायुति सरकार में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी है। वहीं विपक्ष की महाविकास अघाड़ी की तीन महत्वपूर्ण पार्टी कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) है।
बता दें कि मतदान के बाद सामने आने वाले एग्जिट पोल के नतीजे केवल अनुमान हैं। 23 नवंबर को मतगणना होगी, उसी दिन पता चलेगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी।
–आईएएनएस
एससीएच/जीकेटी