शहडोल, देशबन्धु. धान गहाई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी ने खलिहान में रखी 250 बोरी से अधिक धान सहित ट्रैक्टर एवं थ्रेसर को जला राख कर दिया है. घटना जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में घटी है. चंद मिनट में ही आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने अपने आगोश में ट्रैक्टर, धान एवं थ्रेसर को ले लिया और सब कुछ जलकर राख हो गया.
जिससे किसान का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जिसमें यह साफ दिख रहा है कि आग कितने विकराल रूप में थी. यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के मलौटी गांव में धान की गहाई के लिए किसान रामचंद्र सिंह कंवर ने गांव के एक ट्रैक्टर को किराए पर बुलवाया था, जिसमें थ्रेसर लगा हुआ था, जो धान की गहाई कर रहा था. अचानक इंजन गर्म हुआ और इंजन से उठी चिंगारी से आग लग गई.
किसान ने बताया की खलिहान में 250 बोरी से अधिक धान रखी हुई थी, आग लगने से पहले तो धान जली और ट्रैक्टर में लगी आग से थ्रेसर और इंजन जलकर राख हो गया, जिससे किसान का काफी नुकसान हुआ है.
घटना के दौरान वहां पर काफी लोग मौजूद थे, लेकिन आग ने इतनी जल्दी अपने आगोश में ले लिया कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. लोगों ने दमकल कर्मियों को आगजनी की सूचना दी थी, लेकिन जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया था.
किसान रामचंद्र सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. मामले पर पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.