जबलपुर. रांझी पुलिस ने व्हीएफजे शासकीय अस्पताल के सामने बने खंडहर नुमा क्वार्टर के पास से एक आरोपी को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 355 पाव देशी शराब जब्त की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर व्हीएफजे शासकीय अस्पातल के सामने बने खंडहरनुमा र्क्वाटर में दबिश दी गई. जहां मड़ई निवासी दीपचंद कोल झाडिय़ों में बोरियों में अवैध शराब छिपाकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके पास से दो सफेद रंग की बोरियों से 355 पाव देशी शराब बरामद की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की.