शहडोल, देशबन्धु. नगर पालिका शहडोल के स्वच्छता विभाग द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के विक्रय और उपयोग को पूरी तरह से रोकने के लिए इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है.
कलेक्टर केदार सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला के मार्गदर्शन में प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विक्रय/उपयोग परिवहन/भंडारण को पूर्णत प्रतिबंधित करने के लिए निकाय द्वारा अभियान चलाया जाकर व्यावसायिक क्षेत्र में 10 दुकानदारों से लगभग 8.5 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई है. इसके साथ ही इन दुकानदारों पर 34 सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.
नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी मोतीलाल सिंह ने
दुकानदारों को भविष्य में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग, क्रय औरर विक्रय न करने की हिदायत भी दी. इस कार्यवाही में स्वच्छता प्रभारी मोतीलाल सिंह, स्वच्छता निरीक्षक अनिल महोबिया, भूपेश कोहरे, संतोष लखेरा और फायर टीम उपस्थित रही.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने
दुकानदारों से अपील की है कि प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं उससे निर्मित वस्तुओं का क्रय, विक्रय और भंडारण न करें. मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बुंदेला ने यह भी बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी.