बिरसिंहपुर पाली ( देशबंधु). प्रयाग राज में आयोजित होने वाले महा कुंभ मेला में पर्यावरण शुद्धीकरण के लिए एक थैला एक थाली का विशेष अभियान उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर और आसपास के क्षेत्रों में चलाया जा रहा है. अभियान को गति दे रहे हैं पर्यावरण संरक्षण नगर टोली बिरसिंहपुर पाली के प्रसिद्ध अधिवक्ता बी पी चतुर्वेदी, सुशांत सक्सेना और सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापक एवं जिला सचिव नंदलाल प्रजापति जी. विदित होवे कि प्रयाग राज में आगामी 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 के बीच महा कुम्भ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना बताई जा रही है.
विशाल आयोजन में श्रद्धालुओं के भोजन और सामान के लाने – ले जाने प्लास्टिक के पन्नियों और भोजन के लिए डिस्पोजल के उपयोग से पर्यावरण को भारी छति उठानी पड़ती है.
इस पर्यावरणीय छति कों रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. बताया जाता है कि इस महाकुंभ में लगभग 40 हजार टन कचरा होने का अनुमान लगाया जाता है , जिससे प्रयाग राज पवित्र तीर्थ स्थल में कचरा से बचाव के लिए पर्यावरण संरक्षण अभियान चला कर कचरे से मुक्ति का अक्षुण्य प्रयास किया जा रहा है.
इस अभियान को गति देने के लिए नगर टोली के सेवादारों ने नागरिकों से अपील करते हुए एक थैला एक थाली का सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है . सेवा दारो ने बताया कि यह अभियान 30 नवंबर तक चलाया जाएगा और जो सहयोग प्राप्त होगा उसे प्रयाग राज तक पहुंचाया जायेगा . सेवादारों ने विशेष अनुरोध करते हुए कहा कि पर्यावरण शुद्धीकरण अभियान में आप सब लोग सहभागी बन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे .