जबलपुर. क्राईम ब्रांच तथा दो थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा का अवैध कारोबार में लिप्त तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हे. पुलिस ने आरोपियों के पास से सात किलो से अधिक गांजा बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की.
क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गोसलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पंप हाउस के पास एक लडका सफेद-हरा-लाल रंग का ट्राली बैग एवं पीठ मे लाल रंग का पिट्ठू बैग टांगे हुए खडा है. जो ट्राली बैग में मादक पदार्थ गांजा रखे ग्राहक का इंतजार कर रहा है. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर युवक को अभिरक्षा में लिया.
पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम आदी पटेल उर्फ पल पिता स्व. दिलीप पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी छुई मोहल्ला बेलबाग बताया. तलाशी लेने पर उसके पास एक मोबाइल एवं नगद 510 रुपये तथा ट्राली बैग के अंदर पैकिटों में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला तौल करने पर 7 किलो 176 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये का होना पाया गया.
पूछताद के दौरान उसने बताया कि उक्त गांजा लेने शीतला माई निवासी नानू उर्फ अभिषेक पटेल ने उसे 3500 रूपये देकर रायपुर ट्रेन से भेजा था. रायपुर स्टेशन पर उसे एक व्यक्ति ने ट्राली बैग दिया था. कटनी से अधारताल के बीच में एक व्यक्ति उसे ट्राली बैग देना था. इसके पूर्व भी उसने नानू उर्फ अभिष्ेाक पटैल के कहे अनुसार 2 बार रायपुर छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर दिया था.