जबलपुर. केंट थाना अंतर्गत सदर स्थित एक ज्वेलर्स शॉप में पहुंची दो महिलाओं ने जेवरात बदलने के नाम पर नकली जेवर थमाकर असली लेकर चली गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक कैंट थाना अंतर्गत सदर स्थित रूप श्रृंगार ज्वेलर्स पर दो महिलाएं पहुंची. उन्होंने दुकान मालिक हर्षित सोनी से सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा.
एक अंगूठी पसंद करने के बाद महिलाओं ने दुकान संचालक से अंगूठी के बदले पुराने जेवरात देने की बात कही. महिलाओं ने कहा कि आप वजन करवा लीजिए, अगर ज्यादा निकले तो हमें पैसे दे दीजिए. दुकानदार महिलाओं की बातों में आ गया.
उसने महिलाओं द्वारा दिए जेवरात चेक किए तो उन पर हॉलमार्क और सील लगी हुई थी. यहीं पर दुकानदार धोखा खा गया. उसने असली सोने की अंगूठी के साथ-साथ महिलाओं को दस हजार रुपए भी दिए. दोनों महिलाएं अंगूठी और रुपए लेकर चली गई.
दुकान का कारीगर कुछ देर बाद आया. उसने जेवर चौक कर उनके नकली होने की जानकारी दी. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ही महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.