जेद्दा, 24 नवम्बर (आईएएनएस)। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। पंत को 27 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कीमत पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा है। पंत ने श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोडा जिन्हें कुछ देर पहले पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था जिसके कारण उन्हें नीलामी में उतरना पड़ा। लखनऊ ने ऋषभ पंत पर पहला दांव खेला और फ़िलहाल यह दांव 6 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है और लखनऊ और बेंगलुरु के बीच पंत के लिए जंग चल रही है।
अब बेंगलुरु और लखनऊ की यह जंग 9 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है। 11.35 करोड़ का दांव खेला है अब लखनऊ ने। और अब हैदराबाद भी इस जंग में शामिल हो गई है।
लखनऊ और हैदराबाद के बीच यह भिड़ंत अब 18 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है। 19.25 करोड़ के दांव के साथ अब पंत के लिए लखनऊ आगे। हैदराबाद की टीम अब सोच विचार कर रही है बोली को लेकर। 20 करोड़ का दांव खेल दिया है हैदराबाद ने। लेकिन लखनऊ एक्सप्रेस रुकने का नाम नहीं ले रही है।
और 20.75 करोड़ पर हैदराबाद रेस से बाहर हो गई है। दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल किया लेकिन लखनऊ ने पंत पर अंतिम दांव 27 करोड़ का खेला है और दिल्ली के हटने के साथ ही अब पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
–आईएएनएस
आरआर/
1