पटना, 25 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के प्रमुख लालू प्रसाद पर यहां जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सत्तामोह में बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है।
उन्होंने लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब चारा चोर सत्ता में होगा तो किसानों का विकास कैसे होगा।
पटना के बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती के मौके पर आयोजित किसान, मजदूर समागम को संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्री ने कहा कि सोने जैसी चमक पानी है तो भट्ठी में सोने की तरह गलना पड़ता है। स्वामी सहजानंद सरस्वती का जीवन भी ऐसा ही था।
इन्होंने ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया। जमींदारी प्रथा का विरोध करके मजदूरों का नेतृत्व किया। सहजानंद सरस्वती ने जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर किसानों को एकजुट किया और अंग्रेजों की खिलाफत की।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सत्ता मोह के कारण बिहार में जंगलराज आ चुका है। पहले हम नीतीश के साथ मिलकर लड़ाई लड़ रहे थे और अब नीतीश और जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़नी है।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि बिहार के अंदर पानी है, भूमि है, मेहनतकश किसान हैं, अगर सही से व्यवस्था की जाए तो सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला राज्य बिहार बन सकता है।
दूध उत्पादन के लिए पशु और फिर पशुओं के लिए चारा चाहिए, लेकिन जब चारा चोर ही सत्ता में बाथ जाए तो किसानों का विकास कैसे होगा।
अमित शाह ने दावा करते हुए कहा स्वामी सहजानंद सरस्वती के सपनो को नरेंद्र मोदी की सरकार ही पूरा कर सकती है । उन्होंने कहा कि आज बजट के केंद्र बिंदु में कृषि और किसान है।
उन्होंने कहा कि बिहार में बिहार में उर्वरकों की जरूरत से ज्यादा आपूर्ति की जा रही है, लेकिन यहां कालाबाजारी के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा।
–आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम