शहडोल, देशबन्धु. सेवानिवृत व्याख्याता बेलाराम जगवानी के निधन के बाद परिवार जनों ने उनकी पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज को देह दान कर दी. शहडोल के बेलाराम जगवानी पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज को दान किया गया है.
श्री जगवानी का निधन बीती रात हुआ है.
बेलराम जगवानी का जन्म सिंध प्रांत के शहर लारकाना जिला दादू में 2 मई 1944 को हुआ था. शहडोल के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से प्रथम बैच में एम.एस.सी करने के बाद उन्होंने व्याख्याता के रूप में शहडोल के रघुराज हायर सेकेंडरी स्कूल में सेवाएं दीं. इसके बाद कई अन्य स्कूलों में भी व्याख्याता के रूप में सेवाएं देते हुए पदोन्नत होकर वे प्राचार्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पुरानी बस्ती से सेवानिवृत हुए.
प्रारंभिक काल से ही बलराम जी सामाजिक सेवा मानव सेवा से जुड़े हुए थे. इसी तारतम्य में परिवार के सभी सदस्यों को मानते हुए बच्चों को समझाइए देकर उन्होंने देह दान का संकल्प लिया. 18 जुलाई 2019 को बेलाराम जगवानी जी ने शहडोल मेडिकल कॉलेज में देहदान का आवेदन दिया. 23 नवंबर को बेलाराम जी का स्वर्गवास होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को रविवार को शहडोल मेडिकल कॉलेज में देहदान के रूप में उनके परिवार द्वारा शहडोल संभाग के प्रथम देहदानकर्ता के रूप में दिया गया.