बीजिंग, 25 नवंबर (आईएएनएस)। नवंबर 2023 में चीन सरकार ने “मीथेन उत्सर्जन नियंत्रण कार्य योजना” जारी की। यह योजना न केवल चीन के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने और प्रदूषण व कार्बन उत्सर्जन को कम करने में तालमेल हासिल करने की अंतर्निहित आवश्यकता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन पर सक्रिय रूप से प्रतिक्रिया देने के लिए चीन की स्वतंत्र कार्रवाई भी है।
रविवार को “जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन” के हस्ताक्षरकर्ताओं का 29वां सम्मेलन (कॉप 29) अज़रबैजान की राजधानी बाकू में संपन्न हुआ।
सम्मेलन के दौरान, “मीथेन उत्सर्जन के नियंत्रण पर चीन की सक्रिय कार्रवाई” शीर्षक की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 100 से अधिक चीनी और विदेशी विशेषज्ञों ने मीथेन का पता लगाने, रिपोर्टिंग और सत्यापन (एमआरवी) प्रणाली निर्माण अनुभव, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की।
मीथेन उत्सर्जन के नियंत्रण पर चीन की सक्रिय कार्रवाइयों ने व्यापक ध्यान आकर्षित किया है। चीनी पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्रालय के उप मंत्री चाओ यिंगमिन ने इस बैठक के माध्यम से बातचीत और सहयोग का मंच बनाने, चीनी मीथेन उत्सर्जन नियंत्रण प्रथाओं को साझा करने और जलवायु परिवर्तन के मुकाबले की प्रतिक्रिया में संयुक्त रूप से योगदान देने का आह्वान किया।
इस मौके पर अमेरिकी पर्यावरण रक्षा कोष (ईडीएफ) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण के उपाध्यक्ष डेरिक वॉकर ने कहा कि ईडीएफ चीन के मीथेन उत्सर्जन नियंत्रण कार्यों के लिए सहायता प्रदान करने और संयुक्त रूप से वैश्विक जलवायु लक्ष्यों की प्राप्ति को बढ़ावा देने के लिए चीन के पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्रालय, वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों, स्थानीय सरकारों और उद्यमों के साथ अपने सहयोग को और गहरा करने के लिए तत्पर है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/