नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने आरटीएम के जरिये 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। उन्हें लेकर कई फ्रेंचाइजी में जबरदस्त होड़ देखने के लिए मिली, लेकिन पंजा किंग्स आखिर में आरटीएम का इस्तेमाल कर उसे अपने पास बरकरार रखने में सफल रही।
हाल के दिनों में अर्शदीप सीमित ओवर की क्रिकेट में टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने भारत की ओर से सफेद बॉल की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और खूब विकेट चटकाए। अर्शदीप साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप में 8 मैचों में 17 विकेट लेकर हीरो बनकर उभरे थे। वह भारत के सफल टी20 विश्व कप 2024 अभियान में एक अहम खिलाड़ी रहे।
अर्शदीप सिंह के कोच जसवंत राय ने कहा, “वह नीलामी में अर्शदीप की बंपर कीमत से काफी खुश हैं। कई टीमों ने उनके लिए बड़ी बोली लगाई जबकि पंजाब किंग्स ने इन पर एक बार फिर भरोसा जताया। यह सभी चीजें उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। इस बार उम्मीद है कि पंजाब टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी। कोच और कप्तान नए हैं, टीम कॉम्बिनेशन भी अच्छा है।”
उन्होंने आगे कहा, “2 से 3 वर्षों से अर्शदीप अच्छा कर रहा था उसको मेहनत का फल मिला है, वो इस कीमत का हकदार था। पंजाब ने एक नई टीम बनाई है। कप्तान श्रेस अय्यर, मैक्सवेल , स्टोनियस जैसे कई नाम टीम के साथ जुड़े हैं। स्पिन गेंदबाज के रूप में चहल आए हैं। उम्मीद करते है पंजाब अच्छा प्रदर्शन करेगी। टूर्नामेंट में 20 लाख से फिर 4 करोड़ और अब 18 करोड़ में खरीदे जाने से अर्शदीप का मनोबल बढ़ेगा।”
अर्शदीप के टेस्ट डेब्यू पर उनके कोच ने कहा कि वह लाल गेंद से भी मेहनत कर रहा है। हाल में उसने काउंटी भी खेला था। फिलहाल वह टी20 पर पूरी तरह फोकस कर रहा है। उम्मीद है कि आने वाले 1-2 वर्षों में वह टेस्ट टीम में भी नजर आएगा।
अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए 2019 में डेब्यू किया था और 2024 तक वह पंजाब किंग्स के लिए 65 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 76 शिकार हैं। इस दौरान वो एक मैच में पांच विकेट और दो मैचों में चार विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। हालांकि अर्शदीप सिंह का इकॉनमी रेट काफी ज्यादा रहा है। वह 9 रन प्रति ओवर रन लुटाते हैं लेकिन अब ये खिलाड़ी अलग स्तर पर है और यही वजह है कि उन्हें आईपीएल 2025 में मोटी रकम हासिल हुई है।
–आईएएनएस
एएमजे/एएस