पन्ना. प्रान्तीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ के आवाहन पर पूरे प्रदेश में महिला स्वःसहायता समूह द्वारा ज्ञापन सौपे गयें. पन्ना जिले में भी रसोईयों की समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष के नेत्रत्व में मुख्यमंत्री के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय को ज्ञापन सौपा गया.
उक्त ज्ञापन में एमडीएम में कार्यरत रसोईयों को हटाये जाने की कार्यवाही रोकी जाये. एमडीएम की व्यय राशि साठ प्रतिशत तथा खाद्यान चालीस प्रतिशत दिया जा रहा है, तथा साझा चूल्हा अन्तर्गत व्य पचास प्रतिशत तथा खाद्यान दस प्रतिशत दिया जा रहा है.
जिससे साझा चूल्हो की रसोईयों का मानदेय तीन माह से नहीं दिया गया. उक्त समस्या का निराकरण किया जाये. रसोईयों का मानदेय दो हजार रूपये बड़ाकर दिया जाये.
साझा चूल्हा की व्यय राशि सात हजार व्यय की जायें. इस प्रकार अनेक बिन्दुओं का ज्ञापन सौपा गया है. उक्त ज्ञापन में जिले भर की रसोईया, स्व सहायता समूह की महिलाए शामिल रही.