पन्ना. मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल के शाला उन्यन मद् से प्रदाय की गई राशि से शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना द्वारा तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें कबड्डी, खो खो, क्रिकेट के संकुल स्तरीय खिलाड़ियां ने भाग लिया.
उक्त क्रीडा प्रतियोगिता का समापन क्षेत्रीय विधायक तथा पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सपन्न हुआ. इस दौरान श्री सिंह नें कहा कि बच्चो को खेलों में भाग लेना चाहीए, सभी स्कूली बच्चे किसी न किसी खेल से जुड़े रहे, खेलने से शारिरिक, मानसिक तथा सभी प्रकार का विकास होता है. खेलो से एकता की भावना पैदा होती है.
इस दौरान अनेक लोग उपस्थित रहें. जिसमें मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार, उपाध्यक्ष संतोष यादव, नगर पालिका अध्यक्ष मीना पान्डेय, शिक्षा अधिकारी रवी प्रकाश खरे, राजेश मिश्रा, विद्यालय की प्राचार्य भारती खरे, श्रीमती विभा गुलाटी, बेदिका मिश्रा, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट शिक्षक संजय शर्मा द्वारा तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य भारती खरे द्वारा किया गया.