शहडोल, देशबन्धु. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इसी गाड़ी में 26 नवंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कलेक्टर केदार सिंह के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज लारोकर के नेतृत्व में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत विंध्य नर्सिंग कॉलेज कल्याणपुर शहडोल में युवाओं के साथ जेंडर आधारित हिंसा पर संवाद कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अखिलेश मिश्रा सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा किया गया.
संवाद कार्यक्रम में युवाओं के साथ जेंडर समानता के विषय में विस्तृत चर्चा की गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सुश्री अंकिता सिंह परिहार लीगल एंड डिफेंस काउंसल के द्वारा भारतीय न्याय संहिता की विस्तृत जानकारियां दी गई. राघवेंद्र तिवारी कोतवाली प्रभारी ने साइबर सुरक्षा एवं उनसे जुड़ी सावधानियों से युवाओं को अवगत कराया.
विकास पाण्डेय डीएसपी महिला थाना शहडोल द्वारा महिला सुरक्षा एवं उनसे जुड़े कानून व कानूनों में हुए संशोधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई. साथ ही महिला ऊर्जा डेस्क के बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम का समापन अखिलेश मिश्रा के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर से सपना पाण्डेय काउंसलर भानुप्रिया केसवर्कर व कुंदन विश्वकर्मा आईटीवर्कर उपस्थित रहे.