रांची, 28 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड में सीएम के रूप में फिर से पदभार संभालने के साथ ही हेमंत सोरेन ने ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव किए हैं। अनुराग गुप्ता को एक बार फिर झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया गया है। गुप्ता एसीबी के डीजी के रूप में पदस्थापित हैं। अब उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
चुनावी प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग के आदेश पर डीजीपी बनाए गए अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी के पद पर पदस्थापित किया गया है।
एक अन्य महत्वपूर्ण आदेश के अनुसार, अविनाश कुमार को सीएम हेमंत सोरेन के अपर मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया है। वह ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी और झारखंड भवन के मुख्य स्थानिक आयुक्त के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
इसी तरह देवघर के एसपी रहे अजीत पीटर डुंगडुंग और रांची के डीसी रहे मंजूनाथ भजंत्री को भी चुनाव आयोग के आदेश पर उनके पदों से हटाया गया था। अब एक बार फिर इन दोनों अधिकारियों को वापस उन्हीं पदों पर तैनात किया गया है।
राज्य के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। चुनावी प्रक्रिया के दौरान रांची में उपायुक्त के रूप में पदस्थापित किए गए वरुण रंजन का तबादला झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक पद पर किया गया है। वरुण रंजन को खान आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसी तरह देवघर के एसपी के रूप में पोस्टेड रहे अंबर लकड़ा को जैप तीन कमांडेंट के पद पर पदस्थापित किया गया है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम