मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। शिवसेना नेता उदय सामंत और भरत गोगावले ने शुक्रवार को आईएएनएस से बात करते हुए कांग्रेस नेता भाई जगताप के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग को “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुत्ता” बताया।
शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने कहा, “ऐसे बयान देना अच्छी बात नहीं है। नांदेड़ में जब कांग्रेस की सीट जीतती है, तो वहां का ईवीएम अच्छा है, लेकिन जब हम जीतते हैं, तो ईवीएम में गड़बड़ी है। यह कहना बहुत ही गलत है। चुनाव आयोग के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए। गलत तरीके से और हीन दर्जे से बात करना बहुत गलत है।”
उदय सामंत ने कांग्रेस नेता के इस विवादित बयान को लेकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि अभी विपक्षी दल “डिप्रेशन में है”, इसलिए ऐसा बर्ताव करना शुरू कर दिया है।
भरत गोगावले ने कहा कि भाई जगताप, नाना पटोले या संजय राउत हों, उन लोगों को पार्टी में सिर्फ बोलने के लिए ही रखा गया है। वे जितना बोलेंगे, हमारा काम उतना अच्छा होगा।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम और मंत्रिमंडल के बारे उन्होंने कहा, “सभी गुरुवार को एकनाथ शिंदे से मिले हैं। महायुति में अभी कोई नाराजगी नहीं है।” मंत्रालय के बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा, “हमने मांग की है, आगे देखेंगे कि क्या होता है?”
बता दें कि कांग्रेस नेता भाई जगताप ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर विवादित टिप्पणी करते हुए आयोग की तुलना “कुत्ते” से कर डाली। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने मांग की है चुनाव बैलेट पेपर से हो। हमारा लोकतंत्र विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उस लोकतंत्र पर कोई सवाल उठाता है तो इसका जवाब इलेक्शन कमीशन और सरकार को देना चाहिए। चुनाव आयोग तो कुत्ता है। कुत्ता बनकर नरेंद्र मोदी जी के बंगले के बाहर बैठता है।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे