जबलपुर. होटल्स, रेस्तरां और बड़े घरों में सुबह 6 से 9 और शाम 5 से 10 बजे बिजली महंगी पडऩे वाली हैं. पावर मैनेजमेंट कंपनी इस संबंध में नियामक आयोग में याचिका दे रही हैं. शहर के साथ ही प्रदेश में कॉलोनी, होटल्स, रेस्तरां, निजी अस्पताल समेत बड़े घरों (जहां एसी-हीटर वगैरह ज्यादा हैं) के 10 किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं पर भी टाइम ऑफ डे फार्मूला लागू होगा.
इस कारण इन्हें अप्रैल से महंगी पड़ सकती है. ये उपभोक्त सुबह 6 से 9 तक और शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक जो बिजली इस्तेमाल करेंगे वह 10 फीसद से 20 फीसद तक महंगी पड़ सकती है.
इसके अलावा 300 यूनिट से ज्यादा मासिक खपत वाले उपभोक्ताओं का युक्तियुक्तकरण करने की तैयारी भी कर ली गई है. दरअसल, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी शुक्रवार को राज्य विद्युत नियामक आयोग में वित्तीय वर्ष 202526 के लिए याचिका दायर कर दी हैं.
इस याचिका में ही यह प्रस्ताव शामिल किए गए हैं. ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने बताया कि आयोग में याचिका दायर करने की तैयारी पहले ही कर ली थी.