जबलपुर. आयुध निर्माणी खमरिया में शुक्रवार को डेटोनेटर प्रेषिंग के दौरान फिर हादसा घटित हुआ. जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया. डेटोनेटर प्रेषिंग के दौरान एक सप्ताह में यह दूसरा हादसा है. इसके पूर्व विगत ष्षनिवार को भी डेटोनेटर प्रेंषिक के दौरान हुए हादसे में एक कर्मचारी घायल हो गया था.
फैक्ट्री प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे सेक्शन एफ-9 की बिल्डिंग नंबर 829 में डेटोनेटर प्रेसिंग कार्य के दौरान डेटोनेटर से चिंगारी निकलने कर्मचारी तेजस पटेल के हाथ की उंगली में चोट आ गयी. जिसे तत्काल उपचार के लिए आयुध निर्माणी खमरिया अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल जांच में कर्मचारी पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया.
गौरतलब है कि विगत शनिवार को सेक्षन एफ-1 की बिल्डिंग 78 में डेटोनेटर प्रेषिंग के दौरान चिंगारी निकलने से कुणाल कुमार डीबीडब्ल्यू कर्मचारी के हाथ जख्मी हो गया था. एक सप्ताह में दूसरी घटना होने के कारण कर्मचारियों में दहशत व असुरक्षा की भावना बढ़ गयी है.
इसके पूर्व आयुध निर्माणी खमरिया में विगत 22 अक्टूबर को हुई शक्तिषाली ब्लास्ट में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी थी तथा लगभग डेढ दर्जन कर्मचारी घायल हो गये थे. ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि एक कर्मचारी के शरीर कई टुकड़ों में मिला था. कर्मचारी की शिनाख्त उसके सिर से हुई थी. कर्मचारी संगठन को कहना है कि नॉन टेक्निकल व्यक्तियों के टेक्निकल कार्य कराया जाना हासदों का कारण है. जिस पर रोक लगाना आवश्यक है.