मुंबई, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म के साथ ही टीवी जगत में शानदार काम कर एक अलग मुकाम पर पहुंचीं ‘बिग बॉस’ फेम गौहर खान ‘नैन मटक्का’ के बाद अब नीति मोहन-साद लैमजारेड के गाने ‘होमा डोल’ पर थिरकती नजर आईं। अभिनेत्री ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
गौहर खान ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने डांस का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मुझे साद लैमजारेड और नीति मोहन का न्यू ट्रैक बहुत पसंद आया। ट्रेंडिंग रिल्स, होमा डोल लिखा।”
‘होमा डोल’ हिंदी-अरबी म्यूजिक वीडियो है, जिसमें एली अवराम और रजत नागपाल ने खूबसूरत प्रस्तुति दी है। मोहम्मद अल मगरिबी और राणा सोटल ने गीत को तैयार किया है। गाने को अरबी टच देते हुए इसका संगीत रजत नागपाल और मेहदी मोजायिन ने दिया है। म्यूजिक वीडियो 26 नवंबर को रिलीज हो चुका है।
लोकप्रिय अभिनेत्री गौहर खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर ट्रेंडिंग रील बनाती रहती हैं। ‘होमा डोल’ से पहले गौहर कीर्ति सुरेश और वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ के गाने ‘नैन मटक्का’ पर अभिनेता करण ग्रोवर के साथ थिरकती नजर आई थीं।
इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग रील शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “इस तरह हम एक शानदार पार्टी का अंत करते हैं, कुछ भी हो पर दिल से हो! करण ग्रोवर आपका ऐसा खेल, जहां रफू की मुलाकात प्यारी लोला से हुई ‘नैन मटक्का’। ट्रेंडिंग सॉन्ग हमेशा की तरह धमाल मचा रहा है। वरुण धवन- कीर्ति सुरेश मजा आ गया।“
गौहर खान के पोस्ट पर कमेंट कर अभिनेता करण ग्रोवर ने लिखा, “मेरा सबसे अच्छे डांस टीचर होने के लिए धन्यवाद गौहर खान, बहुत मजेदार था।“
गौहर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘बिग बॉस 7’ की विनर वर्तमान में ‘झलक दिखला जा 11’ को होस्ट कर रही हैं। गौहर टीवी शोज के साथ ही कई फिल्मों में भी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी हैं। गौहर खान ‘इश्कजादे’, ‘रॉकेट सिंह’, ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’, ‘फीवर’ जैसी सफल फिल्मों के साथ ही कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं।
–आईएएनएस
एमटी/एकेजे