जबलपुर. प्रदूषण विभाग एवं नगर निगम की टीम ने गुरुवार को करमेता में एक फैक्टरी में दबिश देकर करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा की अमानक पालिथीन बरामद की.
प्रतिबंधित पालिथीन को गुजरात से लाकर स्टाक किया था, जिसे तैयार करने के बाद जबलपुर सहित आसपास के जिलों में सप्लाई की जाती. अधिकारिक सूत्रों की माने तो करमेता में नरेश बुधरानी की पोलीमार्क नाम से फैक्टरी है.
जहां पर अमानक पालिथीन स्टाक किए जाने की खबर मिली. जिसपर नगर निगम व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने फैक्टरी पर दबिश दी. अधिकारियों को देखकर फैक्टरी में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया, अधिकारियों ने जांच करते हुए मौके से 40 टन पालिथीन जब्त की, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा है.
नगर निगम की टीम ने फैक्ट्री संचालक पर एक लाख रुपए जुर्माना लगाया हैं. गौरतलब है कि लम्बे समय से शहर में अमानक पॉलिथीन जब्त कर चालानी कार्यवाही की जा रही है. इसके बाद भी बाजार से यह पॉलिथीन कम नहीं हो रही है. जिसके चलते अब फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.