जबलपुर. गत दिवस प्रारंभ हुए गुरुवार तक चल रहे रेलवे यूनियन चुनाव पूरे पमरे जोन के भोपाल, कोटा एवं जबलपुर में गाय का पलड़ा भारी बताया जा रहा हैं. वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन (डब्ल्यू.सीआर.एम.एस.) द्वारा जारी विज्ञप्ति में चुनावों में गाय की लहर चलने का दावा किया जा रहा हैं.
यूनियन के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि इस चुनाव में पमरे में 5 पार्टियां अपना भाग्य आजमा रही हैं. जिसमें कर्मचारियों के लिए वर्तमान के सर्वाधिक महत्वपूर्ण मुद्दों ओपीएस (पुरानी पेंशन स्कीम) तथा आठवे वेेतन आयोग की मांग को लेकर इस चुनाव मे डब्ल्यू.सीआर.एम.एस. अपने गाय निशान के लिये रनिंग कर्मचारियों से मतदान की अपील की है .
बुधवार शाम तक 80 फीसदी मतदान हो चुका हैं. कर्मचारियों में इस मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा हैं. यूनियन ने दावा किया कि गाय के पक्ष में लहर की काफी चर्चा है. रनिंग स्टॉफ लोको पायलट्स और ट्रेन मैनेजर की वोटिंग शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहेगा . इस चुनाव में मान्यता हासिल करने यूनियन को न्यूनतम 35 प्रतिशत मत प्राप्त करने की बाध्यता है.