शहडोल, देशबन्धु. सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा) म.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग ऋषी कुमार यादव की उपस्थित में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में पिछड़ा वर्ग संबंधित विभिन्न योजनाओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई.
बैठक में सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा) म.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग ऋषी कुमार यादव ने समस्त जिला प्रमुखों से उनके संबंधित विभाग की योजनाओं संबंधित जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए.
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में पिछड़ा वर्ग अंतर्गत छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी दी तथा बताया कि जिले में पिछड़ा वर्ग अंतर्गत छात्र-छात्रओं को सभी प्रकार की छात्रवृति भुगतान की कार्यवाही की जा रही है.
इसके साथ ही बैठक में उद्योग विभाग, श्रम विभाग, आयुष विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी ने अपने विभाग संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा किए गए कार्यों की भी जानकारी दी.
बैठक में अतिरिक्त मुख्यकार्यपाल अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, सहायक संचालक अन्य पिछड़ा वर्ग श्रीमती आशा द्विवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.