जबलपुर. पनागर पुलिस ने एनएच-7 रोड पर वाहन चौकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर वाहन और पीछे बैठे अपने साथी को छोड़कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर उसके पास से मिले थैले से चार किलो गांजा कीमती अस्सी हजार रुपये का बरामद किया है. पुलिस ने गांजा व पल्सर मोटर साइकिल जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की.
पनागर पुलिस ने बताया कि बीती रात नेशनल हाइवे पर ध्रुव व रजबाड़ा ढाबा के बीच क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर वाहन चौकिंग की जा रहीं थी. उसी समय एनएच-7 रोड से एक युवक अधारताल की ओर से अपनी बिना नम्बर की काले रंग की पल्सर मोटर सायकल मे पीछे एक लड़के को बैठाकर चलाता हुआ जा रहा था, जिसे रोकने पर वाहन चालक अपने वाहन को पीछे बैठे लड़के सहित छोड़कर बायीं ओर खेतों में तेजी से दौड़ लगाकर भाग खड़ा हुआ.
पीछे बैठे लड़के से नाम पता पूछने पर अपना नाम एवं उम्र 17 वर्ष बताते हुये भागने वाले व्यक्ति का नाम मनीष प्रधान निवासी थाना जबेरा जिला दमोह बताया. आरोपी ने बताया कि मनीष प्रधान के साथ किसी व्यक्ति को गांजा को बेचने जा रहे थे. लड़के के हाथ में रख्ेा काले नीले रंग के बैग को चौक करने पर बैग के अंदर गांजा रखा मिला.
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 4 किलो गांजा कीमती 80 हजार रूपये का बरामद किया. पुलिस गिरफ्त में आया नाबालिग कक्षा ग्यारही का छात्र है, जिसे अक्सर मनीष प्रधान अपने साथ गांजा तस्करी के लिये लेकर आता था. पुलिस ने गांजा व बाईक जप्त करते हुए फरार आरोपी मनीष प्रधान की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.