मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शनिवार से शुरू हो गया। इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने पहुंचे नीलेश नारायण राणे ने अपना विजन साझा किया। उन्होंने कहा अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए मेरे पास विजन डॉक्युमेंट है जिस पर गंभीरता से काम करूंगा। वहीं शिवसेना यूबीटी को लेकर क्या सोचते हैं ये भी बताया।
नीलेश नारायण राणे ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा,” मैं यहां पर विधायक पद की शपथ लेने के लिए आया हूं। जैसा कि मैंने भी बोला है कि शपथ लेने के बाद मेरा विजन डॉक्यूमेंट, मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लिए मेरा विजन, उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।”
राणे ने शिवसेना यूबीटी के सफाए पर भी बड़ा बयान दिया। बोले, “उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना अभी कोंकण से गायब हो गई है, जो कुछ भी बचा है, हम सुनिश्चित करेंगे कि इस पार्टी को अगले पांच साल के भीतर गायब कर दिया जाए।”
राहुल गांधी द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा है कि “हम लोग उन्हें कोई महत्व नहीं देते हैं। हम उन पर विचार नहीं करते, क्योंकि वे सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। इस देश में नकारात्मक राजनीति नहीं चल सकती है। महाराष्ट्र की जनता ने बहुमत दिया है। सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए। अगर 24 घंटे लगातार नकारात्मक राजनीति ही करते रहेंगे तो इस तरह के परिणाम तो देखने को मिलेंगे ही।”
महायुति में एमएनएस को शामिल करने पर उन्होंने कहा है कि महायुति के वरिष्ठ नेता इसे तय करेंगे।
बता दें कि तीन दिवसीय इस सत्र में माना जा रहा है कि पहले दिन ज्यादा से ज्यादा नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्यता दिलाई जाएगी। सदस्यता दिलाने का काम रविवार और सोमवार को भी जारी रहेगा। इस प्रक्रिया के बाद विधानसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को बड़ा बहुमत दिया। इसके बाद 5 दिसंबर को आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली ।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर