चेन्नई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। ईस्ट बंगाल एफसी ने शनिवार को यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में मेजबान चेन्नइयन एफसी को 2-0 से हराकर खुद को 67 दिन के बाद अंक तालिका के सबसे निचले स्थान से ऊपर उठाया। रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की लगातार दूसरी जीत में लेफ्ट-विंगर पीवी विष्णु ने 54वें और स्थानापन्न मिडफील्डर जीक्सन सिंह ने 84वें मिनट में गोल किए। लेफ्ट-विंगर पीवी विष्णु को पहला गोल करने और बाएं फ्लैंक पर शानदार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की लगातार दूसरी जीत से स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुजोन निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। ईस्ट बंगाल एफसी नौ मैचों में दो जीत, एक ड्रा और छह हार से सात अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान से 11वें पायदान पर आ गई है। वहीं, मरीना मचान्स की हार से स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल जरूर निराश होंगे। चेन्नइयन एफसी 11 मैचों में तीन जीत, तीन ड्रा और पांच हार से 12 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है।
मैच का पहला गोल 54वें मिनट में आया, जब लेफ्ट-विंगर पीवी विष्णु ने ईस्ट बंगाल एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। बॉक्स के अंदर थ्रू-पास लेने के बाद स्पेनिश मिडफील्डर साउल क्रेस्पो ने गोल लाइन के करीब पहुंच कर दाहिनी तरफ से क्रॉस डाला, जिसे गोलकीपर मोहम्मद नवाज सही ढंग से ब्लॉक नहीं कर पाए और गेंद उनके दाहिने हाथ से लगकर सेंटर की तरफ जाने लगी तो पीछे से दौड़ कर आए विष्णु ने दाहिने पैर से गेंद को टैप-इन करके गोल लाइन के पार गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया।
84वें मिनट में स्थानापन्न मिडफील्डर जीक्सन सिंह ने गोल करके ईस्ट बंगाल एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। स्थानापन्न विंगर नंदाकुमार सेकर का बॉक्स के अंदर से शॉट ब्लॉक हुआ और गेंद रिबाउंड पर वापस 18 गज के इलाके से बाहर चली गई, जहां से जीक्सन ने करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर मोहम्मद नवाज अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए।
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में विफल रहीं। लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण चेन्नइयन एफसी का 53 फीसदी रहा। मरीना मचान्स ने छह प्रयास किए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर रखे लेकिन कई बार करीब आने के बावजूद गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 47 फीसदी कब्जा रखने वाली ईस्ट बंगाल एफसी की तरफ से भी हुए सभी चारों प्रयास टारगेट से भटके हुए थे लिहाजा, गोल नहीं आया।
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच नौवां मुकाबला था और आज ईस्ट बंगाल एफसी ने दूसरी बार जीत हासिल की है जबकि चेन्नइयन एफसी ने भी दो मैच जीते हैं। पांच मैच ड्रा रहे हैं।
–आईएएनएस
आरआर/