मुंबई, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। लातूर में किसानों की 300 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे पर भारतीय जनता पार्टी से विधायक योगेश सागर ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस जो पाप किया आज उसको किसान और आम जनता भोग रहे हैं।
भाजपा विधायक योगेश सागर ने आईएएनएस से कहा, “वक्फ बोर्ड के कानून का दायरा बढ़ाना और उनके अधिकारों को और ज्यादा ताकत देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। यह कांग्रेस का ही पाप है, जिसको आज महाराष्ट्र की आम जनता और किसान भुगत रहे हैं। कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा और परिणाम भी भुगतना पड़ेगा।”
योगेश सागर ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक अभी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास है। यह विधेयक मंजूर होने के बाद ऐसे मामले सुलझाए जाएंगे। कानून के तहत सरकार चलानी पड़ती है। वहीं, यह कानून, कांग्रेस का पाप है जिसके कारण देश की आम जनता और महाराष्ट्र के किसान ऐसी परिस्थिति का सामना कर रहे हैं। मेरा मानना है कि कानून के दायरे में इस मामले में पूरा न्याय मिलेगा।
महाराष्ट्र के लातूर में किसानों की 300 एकड़ जमीन को वक्फ बोर्ड ने अपना बताया है। इसे लेकर औरंगाबाद के कोर्ट में याचिका भी डाली गई है, जिस पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। वक्फ बोर्ड के इस दावे के बाद तलेगांव के किसानों में डर का माहौल है। उन्होंने सरकार से हस्तक्षेप करने को कहा है। संभाजीनगर के वक्फ बोर्ड ने अहमदपुर में 103 किसानों की 300 एकड़ पुश्तैनी जमीन पर दावा ठोका है। किसानों को नोटिस भेजकर अपनी बात रखने के लिए कहा गया है।
‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ (पीडीपी) प्रमुख एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व को “बीमारी” बताने पर भाजपा विधायक ने कहा, “वह महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं और इसलिए उसका जवाब देना उचित नहीं है। उन्हें मनोचिकित्सक के पास जाकर इलाज करवाना चाहिए।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे