जबलपुर. खितौला थाना पुलिस ने गांजे के अवैध कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को धरदबोचा. आरोपियों के कब्जे से 9 किलो 969 ग्राम गांजा जब्त किया गया. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही हैं. एसपी सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना खितोला की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 9 किलो 969 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. थाना प्रभारी खितोला नर्बद ंिसह धुर्वे ने बताया कि गत दिवस क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 20-25 साल के 2 लड़के एक स्कूटी में अटैची के अंदर गांजा लेकर पर्वत वासिनी मंदिर रोड़ सकरी मोहल्ला के पास खड़े हैं.
सूचना पर क्राईम बांच एवं थाना खितोला की संयुक्त टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी ग्राम जुनवानी बरौदा थाना पनागर निवासी 23 वर्षीय शुभम पटैल एवं 22 वर्षीय सूरज बर्मन अटेची के अंदर एक बोरे में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला. आरोपियों के कब्जे से 9 किलो 969 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है.
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
आरोपियों की गांजे सहित धरपकड़ में उप निरीक्षक रामवरन मिश्रा, आरक्षक श्यामलाल उइके, रमेश रैदास, धनेश्वर सिंह, अखिलेश चतुर्वेदी तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, अटल जंघेला, आरक्षक राजेश मिश्रा, मुकुल गौतम, आशुतोष बघेल, विनय सिंह, तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल आरक्षक अजय ंिसह की सराहनीय भूमिका रही.