नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने आवास पर दिल्ली के ऑटो चालकों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद शहर के ऑटो चालकों ने खुशी जताई। यह इसलिए अहम है कि पिछले दिनों कई ऑटो चालक संघों ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है।
ऑटो चालक उमेश कुमार ने आईएएनएस से कहा, “आज अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर दिल्ली के ऑटो चालकों को जो मान-सम्मान दिया है, वह आजाद हिंदुस्तान के राजनीतिक इतिहास में कभी किसी मुख्यमंत्री या बड़े नेता ने नहीं दिया। मैं दिल से अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हम जैसे ऑटो चालकों को इतना मान-सम्मान दिया। तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। मैं भगवान से दुआ करता हूं कि अरविंद केजरीवाल हमेशा खुश, स्वस्थ और मस्त रहें।”
उन्होंने कहा, “जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में नहीं थी, तो हमें बुराड़ी अथॉरिटी में लूटा जाता था और परेशान किया जाता था। साल में एक बार पर्ची कटती थी, जिसमें 1,420 रुपये खर्च होते थे। जब अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी, तो उन्होंने उस 1,420 रुपये को शून्य कर दिया। इसके बाद 584 रुपये सिम कार्ड के नाम पर लूटे जाते थे, जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो उन्होंने उस 584 रुपये को भी शून्य कर दिया। कोरोना महामारी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को अपना बेटा-भाई मानते हुए उनके खाते में पांच-पांच हजार रुपए डाले। यह केवल एक बार नहीं, बल्कि दो बार हुआ। देश में किसी भी मुख्यमंत्री ने ऑटो चालकों के बारे में इस तरह नहीं सोचा।”
ऑटो चालक प्रभात कुमार ने बताया, “फिर से एक बार केजरीवाल को लाना है। दिल्ली में ऑटो वालों को लिए इतना किसी ने नहीं सोचा, जितना केजरीवाल ने सोचा।
ऑटो चालक राजेश कुमार ने कहा, “आज केजरीवाल से हमारी मुलाकात हुई। वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। उन्होंने हम सब ऑटो वालों को चाय पर बुलाया था। अरविंद केजरीवाल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और उनकी सराहना हो रही है। वह अच्छा काम कर रहे हैं और अगली बार फिर आएंगे, यह तय हुआ है। अगली बार और बेहतर काम करेंगे। आप लोगों का क्या कहना है? मेरा यही कहना है कि वह फिर से आएंगे। वह हमारे लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।”
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे