सोल, 10 दिसंबर (आईएएनएस) । दक्षिण कोरिया ने तख्ता पलट के बाद वहां सभी प्रकार की हिंसा की समाप्ति, शांति और स्थिरता की स्थापना की उम्मीद जताई।
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, “इस बदलाव को एक अवसर के रूप में लेते हुए, हम आशा करते हैं कि सीरिया में सभी हिंसा समाप्त हो जाएगी और सीरियाई लोग शांति और स्थिरता की ओर बढ़ेंगे।”
बता दें विद्रोही गुटों ने रविवार को सीरियाई राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद राष्ट्रपति असद के देश छोड़ कर भाग गए। 59 वर्षीय बशर अल-असद ने 2000 में अपने पिता हाफिज अल-असद की मृत्यु के बाद सत्ता संभाली थी।
कोरियाई अधिकारी ने राष्ट्रपति असद की सत्ता जाने को ऐसी ‘प्रगति’ बताया जिसका सीरियाई लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
दक्षिण कोरिया का वर्तमान में सीरिया के साथ कोई औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं है, और देश में कोई कोरियाई निवासी नहीं है।
दमिश्क को लेकर सोल की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब दक्षिण कोरिया खुद राजनीतिक उथल पुथल के दौर से गुजर रहा है। दरअसल राष्ट्रपति यून सूक योल ने मंगलवार (03 दिसंबर) रात को आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा की, लेकिन बुधवार को संसद द्वारा इसके खिलाफ मतदान किए जाने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया।
मार्शल लॉ कुछ घंटों के लिए ही लागू रहा। हालांकि चंद घटों के लिए लागू हुए मार्शल लॉ ने देश की राजनीतिक को हिला कर रख दिया। यून के मार्शल लॉ लगाने के कदम की विपक्षी पार्टियों के साथ ही सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी ने भी आलोचना की।
–आईएएनएस
एमके/