काठमांडू, 10 दिसंबर (आईएएनएस) : नेपाल के रौतहाट जिले में मंगलवार को एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए
वाहन में 13 लोग सवार थे। इस वाहन पर तीर्थयात्री सवार थे जो कि बारा जिले में एक मंदिर का दर्शन घर लौट रहे थे।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रौताहट जिला पुलिस के सूचना अधिकारी राम कुमार महतो ने बताया, “शुरुआती जांच से पता चलता है कि ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था जिसकी वजह से वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया।”
महतो ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है और सभी पीड़ित सिराहा जिले के एक ही गांव के हैं।
इससे पहले 29 नवंबर को एक वाहन चट्टान से गिर गया था। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, जिला पुलिस प्रमुख प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बागमती प्रांत के रामेछाप जिले में आठ लोगों को ले जा रहा वाहन करीब 300 मीटर नीचे एक चट्टान से गिर गया।
पहाड़ी नेपाल में यातायात दुर्घटनाएं आम हैं, जिनमें हर साल सैकड़ों लोगों की जान जाती है।
–आईएएनएस
एमके/