पन्ना. जिले की पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत कल्दा में मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 270 जोड़ो के सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ. उक्त सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पवई विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद लोधी उपस्थित रहें.
इस दौरान विधायक श्री लोधी ने विवाह मे बंधे सभी जोड़ो को आशीर्वाद दिया तथा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं महत्वाकांछी योजना को बहुत ही सराहनीय कदम बताया, उन्होने कहा कि बेटी के विवाह का खर्च हमारी सरकार उठा रहीं है, इसके लिए किसी को भी चिंतिंत होने की जरूरत नहीं है, सरकार द्वारा विवाह मे होने वाले खर्च एवं सामग्री सरकार दे रहीं है.
तत्पश्चात् जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोहनी आनंद मिश्रा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे ने भी सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का बखान किया तथा विवाह सम्मेलन के माध्यम से परिणय सूत्र में बंधे सभी जोड़ो को शुभ कामनाए दी.
उक्त कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह, मोहन्द्रा एवं पवई मंडल अध्यक्ष जिला पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, एसडीएम पवई समीक्षा जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई अखिलेश चौबे, संजय सिंह परिहार, तहसीलदार प्रीति पंथी, नायब तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव कल्दा तहसीलदार पंकज गौतम इंजीनियर रवि त्रिपाठी कल्दा सरपंच शिवकुमार सेन, सचिव अनिल सक्सेना सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल रहें. कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए लोगो को भोजन नहीं मिलने के कारण भारी विवाद की स्थिती देखी गई तथा अव्यवस्था भी सामने आई.