जबलपुर. लार्डगंज थानातंर्गत पांडे चौक के समीप एक असमाजिक तत्व ने स्कूटी सवार व्यक्ति को डंडा अड़ाकर रोक लिया और शराब पीने के लिये रुपयों की मांग करने लगा. पीड़ित द्वारा रुपये देने से मना करने पर आरोपी ने डंडे से मारपीट करते हुए उसकी स्कूटी में तोडफ़ोड़ कर दी. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि संजीवनी नगर निवासी 45 वर्षीय त्रिवेणी ओझा अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसक्यू-6441 से सब्जी खरीदने मंडी गया था. वहां से लौटते समय जैसे ही वे पांडे चौक के समीप पहुंचे, उसी समय स्ट्रीट लाईट के उजाले में एक व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर खड़ा हुआ दिखा, जिसका नाम साहिल केशरवानी पता चला है.
जिसने उसकी स्कूटी को डंडा अड़ाकर रोक लिया, इसके बाद उससे शराब पीने के लिये पांच सौ रुपयों की मांग करने लगा. त्रिवेणी ने रूपये देने से मना किया तो आरोपी ने डंडे से मारपीट शुरु कर दी और उसकी स्कूटी में भी तोडफ़ोड़ कर दी. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.