मेक्सिको, 12 दिसंबर (आईएएनएस) । मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि उनका प्रशासन देश की संप्रभुता की रक्षा करेगा, भले ही अमेरिका मेक्सिको में राजदूत के रूप में किसे भी चुने। उनका यह बयान अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई नवीनतम नियुक्ति के बाद आया है।
राष्ट्रपति ने बुधवार को नेशनल पैलेस में अपनी नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “इस राजदूत या किसी अन्य के साथ, हम अपनी संप्रभुता और बराबरी के दर्ज का रक्षा करेंगे।”
शिनबाम ने कहा कि उन्हें, “विश्वास है कि समझौता होने जा रहा है और उन्हें पता होना चाहिए कि हम हमेशा मेक्सिको की रक्षा करेंगे और खुद को केवल संयुक्त राज्य अमेरिका की जरूरतों के अधीन किए बिना इसे गौरवान्वित करेंगे।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने द्विपक्षीय एजेंडे के आगे बढ़ने के महत्व को दोहराया, जिसमें अमेरिका से मैक्सिको में हथियारों की तस्करी से निपटना भी शामिल है।
ट्रंप ने मंगलवार शाम को अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क के माध्यम से घोषणा की थी कि मेक्सिको में उनके राजदूत रिटायर्ड कर्नल रोनाल्ड जॉनसन होंगे। वह एक पूर्व सीआईए अधिकारी और सेना के स्पेशल फोर्स अधिकारी हैं। जॉनसन ने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान अल साल्वाडोर में राजदूत के रूप में कार्य किया था।
ट्रंप के मुताबिक, “जॉनसन ‘अमेरिका प्रथम’ विदेश नीति के माध्यम से हमारे राष्ट्र की सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे महान विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ मिलकर काम करेंगे।”
–आईएएनएस
-एमके/